Ashok Leyland Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Ashok Leyland भारत की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कंपनी ट्रक, बस, और अन्य वाणिज्यिक(कमर्शियल) वाहनों का निर्माण करती है। इसकी स्थापना 1948 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है।

अगर आप भी इस स्टोक में निवेश के लिए सोच रहे हो तो इस पोस्ट पुरा पढ़े क्योकि आज की इस पोस्ट में हम Ashok Leyland Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050 क्या हो सकता है ? वो जानने की कोशिश करेंगे | साथ में कम्पनी के फाइनान्स और दुसरे पहलुओ को भी देखेंगे |

Ashok-Leyland-Share-Price-Target-2025-2026-2027-2030-2035-2040-2045-2050

Ashok Leyland Share Price History

Ashok Leyland Share Price History की बात करे तो 25 जनवरी, 2025 को यह स्टोक 204.30 के भाव पर बंद हुआ है | इस स्टोक का 52 वीक Low – 157.55 और 52 वीक High – 264.65 है | अपने ओल टाइम हाई से यह स्टोक अभी 20 % सस्ते दाम पर ट्रेड कर रहा है |

साथ में लेटेस्ट शेर प्राइस और Share Price History आप इस चार्ट में से चेक कर सकते हो |

ASHOKLEY:NSE Ratings by Stock Target Advisor

Ashok Leyland Share – Financials And Fundamentals

तो आइए अब हम Ashok Leyland Share के Financials के ऊपर नजर डालते है | पिछले पांच साल से कंपनी का रेवन्यू लगातार बढ़ रहा है , लेकिन बिच में कंपनी दो साल तक घाटे में थी अभी दो सालो से अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर रही है |

Ashok Leyland Share – Financials

YearRevenueProfit
202022,059 460
202119,585-69.60
202226,324-285
202341,7801,359
202445,9312,696
नोट :- सभी आंकड़े करोड़ में है |

Ashok Leyland Share के फंडामेंटलस को देखे तो मार्केट केप के हिसाब से यह एक मिड केप कम्पनी है | साथ में कंपनी 2.42 % का डिविडेंड भी अपने निवेशको को देती है |

Ashok Leyland Share – Fundamentals

Market Cap60,067 Cr
CMPAs Per Above Chart
Established Year1948
P/E Ratio(TTM)22.85
ROE25.49 %
EPS(TTM)8.95
P/B Ratio5.83
Industry P/E21.16
Debt to Equity4.30
Dividend Yield2.42 %
Book Value35.11
Face Value1
नोट :- सभी आंकड़े पोस्ट की समय तक के है |

SWOT Analysis Of Ashok Leyland share

Ashok Leyland Share का SWOT Analysis से पता चलता है की इस शेर में Strengths और Opportunity बहुत है लेकिन साथ साथ कुछ Weakness और Threats भी है जिसको निवेशको को ध्यान में रखना चाहिए |

Ashok Leyland Shareholding Pattern

Ashok Leyland की Shareholding Pattern देखे तो प्रोमोटर्स की होल्डिंग्स स्टेबल है , साथ में FII ,DII और Mutual Funds की भी अच्छी होल्डिंग है , जो बहुत बढ़िया माना जाता है |

आपने कुछ टाइम से यह सुना होगा की Foreign Institutions Investor भारी मात्रा में अपने शेर बेच रहे है , लेकिन इस स्टोक में FII अपनी होल्डिंग्स बढ़ा रहे है |

Share HoldersJun – 2024Sep – 2024Dec – 2024
Promoters51.52 %51.52 %51.52 %
Foreign Institutions22.03 %24.40 %24.09 %
Retail and Other12.32 %11.74 %11.35 %
Domestic Institutions7.33 %6.97 %6.79 %
Mutual Funds6.80 %5.38 %6.25 %

Ashok Leyland share price target 2025

Ashok Leyland ने भारतीय बाजार में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है और यह देश के दूसरे सबसे बड़े ट्रक निर्माता के रूप में जानी जाती है। साथ में यह कंपनी बस, इंजन , कमर्शियल वाहन और रक्षा वाहन बनाती है। कंपनी के पास शानदार ऑर्डर बुक है |

2025 में Ashok Leyland की स्टोक प्राइस 218-226-243 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2025
1st Target Price218
2nd Target Price226
3rd Target Price243

Ashok Leyland share price target 2026

Ashok Leyland कंपनी के पास देश भर में एक मजबूत ब्रांड और बढ़िया डिस्ट्रीब्युशन और सर्विस नेटवर्क है | साथ में 50 देशों में इसकी उपस्थिति है, यह सबसे पूरी तरह से इंटीग्रेटेड उत्पादक कंपनियों में से एक है।

आने वाले 2026 में इस स्टोक की प्राइस 255-270-284 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2026
1st Target Price255
2nd Target Price270
3rd Target Price284

Ashok Leyland share price target 2027

हिंदुजा ग्रुप की यह कंपनी वाहनों का निर्माण करने के साथ साथ पूरे भारत में ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थानों का प्रबंधन भी करती हैं और शुरुआत से लेकर अब तक 8,00,000 से अधिक ड्राइवरों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।

2027 तक इस स्टोक की कीमत 297-316-338 को छु सकती है |

Share Price Target For 2027
1st Target Price297
2nd Target Price316
3rd Target Price338

Ashok Leyland share price target 2030

यह कम्पनी भारत में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में दुसरी सबसे बड़ी निर्माता है , जब की पूरी दुनिया में बस के उत्पादन में 4th और ट्रक के उत्पादन में 9th क्रमांक पर है |

2030 में इस स्टोक की कीमत 531-547-572 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2030
1st Target Price531
2nd Target Price547
3rd Target Price572

Ashok Leyland share price target 2035

Ashok Leyland वाहन निर्माण के साथ साथ अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से व्हीकल्स और हाउसिंग के लिए फ़ाइनशियल सर्विस भी प्रदान करती है | इस सेगमेंट में FY22 से FY24 के बिच में 50 % की ग्रोथ हुई है |

Ashok Leyland की शेयर प्राइस 2035 तक 880-906-957 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2035
1st Target Price880
2nd Target Price906
3rd Target Price957

Ashok Leyland share price target 2040

कंपनी इलेक्ट्रीक व्हीकल(EV) के क्षेत्र में भी फोकस कर रही है , जिसके तहत कंपनीने 950 से अधिक इलेक्ट्रीक बसे बनाकर ऑर्डर पुरा किया है | साथ में कम्पनी ने अपना इलेक्ट्रीक ट्रक भी लोन्च किया था और अब इलेक्ट्रीक ट्रेक्टर बनाने पर काम कर रहे है |

आनेवाले 2040 में इस स्टोक की कीमत 1527-1603-1685 को टच कर सकती है |

Share Price Target For 2040
1st Target Price1527
2nd Target Price1603
3rd Target Price1685

Ashok Leyland share price target 2045

पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने औसतन 10-12% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। भारत के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र ने इसकी मांग को बढ़ावा दिया है | साथ में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को नियमित रूप से डिविडेंड का भुगतान किया है, जो इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

2045 तक इस शेयर की कीमत 2234-2312-2391 के स्तर को छु सकती है |

Share Price Target For 2045
1st Target Price2234
2nd Target Price2312
3rd Target Price2391

Ashok Leyland share price target 2050

भारत के वाणिज्यिक वाहन बाजार में Ashok Leyland का मुकाबला टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और वोल्वो जैसी बड़ी कंपनियों से है।  हालांकि, Ashok Leyland ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा के माध्यम से बाजार में अपनी स्थिति मजबूत रखी है।

Ashok Leyland की शेयर प्राइस 2050 में 3154-3328-3547 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2050
1st Target Price3154
2nd Target Price3328
3rd Target Price3547

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट में हमने Ashok Leyland Share  के बारे में हमने डिटेल में जानकारी प्राप्त की | Ashok Leyland शेयर प्राइस में भविष्य में होने वाले बढ़ोतरी के बारे में जाना साथ में Shareholding Pattern, Financials And Fundamentals और SWOT Analysis के बारे में भी जानकारी प्राप्त की |

अगर आप इस शेर में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हो तो यह इन्फोर्मेशन आपको जरुर मददरूप होगी |

अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेर जरुर करे और कोई सुजाव हो तो कोमेंट जरुर करे | जय हिन्द |

यह भी पढ़े – Upcoming IPOs With Shareholders Quota In 2025

यह भी पढ़े – SJVN Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top