Happiest Minds Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Happiest Minds Technologies Ltd  एक नेक्स्ट जनरेशन आईटी सोल्यूशन और सर्विस कम्पनी है , जिसका IPO 2020 में आया था | Happiest Minds Technologies का भविष्य उज्ज्वल नजर आता है क्योंकि फिलहाल हर क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और अत्याधुनिक तकनीकी सेवाओं की बढ़ती मांग का लाभ मिलने की पुरी संभावना है |

Happiest-Minds-Share-Price-Target-2025-2026-2027-2030-2035-2040-2045-2050

आज की इस पोस्ट में हम Happiest Minds Share Price History, Financials And Fundamentals, SWOT Analysis, Shareholding Pattern को अच्छे से जानेगे और साथ में भविष्य में Happiest Minds Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050 क्या हो सकता है ? इसको भी जानने की कोशिश करेंगे |

Happiest Minds share Price History

Happiest Minds Share Price History की बात करे तो 3 जान्युआरी 2025 को यह स्टोक 737.90 के भाव पर बंद हुआ है | इस स्टोक का 52 वीक Low – 692.90 और 52 वीक High – 959.95 है | अपने ओल टाइम हाई से यह स्टोक अभी लगभग 50 % सस्ते दाम पर ट्रेड कर रहा है |

साथ में लेटेस्ट शेर प्राइस और Share Price History आप इस चार्ट में से चेक कर सकते हो |

HAPPSTMNDS:NSE Ratings by Stock Target Advisor

Happiest Minds Share – Financials And Fundamentals

Happiest Minds Share के पिछले 5 सालो के Financials से हमें पता चलता है की कम्पनी के रेवन्यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है |

YearRevenueProfit
2020 714 71.71
2021 798162
2022 1,131181
2023 1,450231
2024 1,710248
नोट :- सभी आंकड़े करोड़ में है |

इस कम्पनी के फंडामेंटल्स को देखे तो मार्केट केप के हिसाब से यह एक स्मोल केप कम्पनी है | Industry P/E के हिसाब से यह स्टोक हाई P/E पर ट्रेड कर रहा है | Happiest Minds Share की बुक वेल्यु 100.14 है, जब की फेस वेल्यु 2 है |

Market Cap11,036 Cr
CMPAs Per Above Chart
Established Year2011
P/E Ratio(TTM)47.52
ROE15.23 %
EPS(TTM)15.25
P/B Ratio7.24
Industry P/E33.50
Debt to Equity0.82
Dividend Yield0.78 %
Book Value100.14
Face Value2
नोट :- सभी आंकड़े पोस्ट की समय तक के है |

SWOT Analysis Of Happiest Minds share

Happiest Minds Share का SWOT Analysis निचे दीया गया है जिससे पता चलता है की इस शेर में Strengths और Opportunity बहुत है लेकिन साथ साथ कुछ Weakness और Threats भी है |

Happiest Minds Shareholding Pattern

Happiest Minds के Shareholding Pattern का विश्लेष्ण करने से पता चल रहा है की प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी में थोड़ी सी कमी हुई है , जो अच्छी बात नहीं मानी जाती | लेकिन अच्छी बात यह भी है की पिछले कुछ वक्त से FII,DII और Mutual Funds लगातार अपनी होल्डिंग्स बढ़ा रहे है , जो एक पॉजिटिव साइन है |

Share HoldersMar – 2024Jun – 2024Sep – 2024
Promoters50.24 %44.22 %44.22 %
Retail and Other42.49 %47.62 %46.26 %
Foreign Institutions4.69 %5.30 %5.33 %
Mutual Funds1.32 %1.46 %2.66 %
Domestic Institutions1.26 %1.39 %1.52 %

Happiest Minds share price target 2025

Happiest Minds आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों पर काम कर रही है | साथ में कम्पनी के सर्विस पोर्टफोलियो में क्लाउड सेवाएं, साइबर सिक्योरिटी, एनालिटिक्स, IoT (Internet of Things), और रॉबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) शामिल हैं।

Happiest Minds Technologies Ltd अशोक सूटा के नेतृत्व में शानदार तरीके से बढ़ रही है , क्युकी अशोक सूटाजी को इस सेक्टर में सालो का अनुभव है जिसका फायदा कम्पनी को मिल रहा है |

Share Price Target For 2025
1st Target Price756
2nd Target Price764
3rd Target Price787

Happiest Minds share price target 2026

Happiest Minds की सेवाएं न केवल भारत में बल्कि यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, नीदरलैंड, सिंगापुर, मलेशिया,दुबई और अन्य विकसित बाजारों में भी लोकप्रिय हैं। कम्पनी का 81% रेवन्यू भारत के बाहर से आता है |

2026 में Happiest Minds share की प्राइस 808- 825-880 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2026
1st Target Price808
2nd Target Price825
3rd Target Price880

Happiest Minds share price target 2027

2011 में स्थापित इस कम्पनी का IPO 2020 में आया था , जिसमे यह शेर 351 के भाव पर लिस्ट हुआ था और निवेशको को 100 % से भी ज्यादा का लिस्टिंग गेईन मिला था | लिस्टिंग के कुछ ही समय में इस स्टोक ने अपना ओल टाइम हाई 1503 को टच किया था | उसके बाद धीरे धीरे इसमें लगातार गिरावट हो रही है |

अभी यह शेर कंसोलिडेशन ज़ोन में काफी समय से अटका हुआ है , जिसको ब्रेक करने के बाद इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है |

Share Price Target For 2027
1st Target Price912
2nd Target Price975
3rd Target Price1014

Happiest Minds share price target 2030

Happiest Minds का रेवेन्यू और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा है। कंपनी का EBITDA मार्जिन और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) इसके मजबूत प्रबंधन और लागत नियंत्रण को दर्शाता है। Happiest Minds के फाउंडर और प्रबंधन टीम का अनुभव कंपनी को रणनीतिक रूप से सही दिशा में ले जा रहा है।

2030 तक इस स्टोक की प्राइस 1475-1526-1583 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2030
1st Target Price1475
2nd Target Price1526
3rd Target Price1583

Happiest Minds share price target 2035

Happiest Minds अलग-अलग सेक्टर्स, जैसे- हेल्थकेयर, रिटेल, बैंकिंग, और मैन्युफैक्चरिंग के लिए कस्टम सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। महामारी के बाद से डिजिटल तकनीक और सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है।

Happiest Minds स्टोक 2035 में 3144 तक जाने का अनुमान है |

Share Price Target For 2035
1st Target Price2854
2nd Target Price3067
3rd Target Price3144

Happiest Minds share price target 2040

Happiest Minds कम्पनी के पास 244 सक्रिय कस्टमर्स है और टोटल ग्राहकों में से 53 % ग्राहक 5 से अधिक पुराने है , मतलब की इस कम्पनी का कस्टमर बेस काफी मजबूत है | इस कम्पनी का टॉप 5 कस्टमर से ज्यादातर रेवन्यू आ रहा है जो अच्छी बात नहीं है , क्युकी इस वजह से रिस्क बढ़ जाता है |

Share Price Target For 2040
1st Target Price4870
2nd Target Price5183
3rd Target Price5716

Happiest Minds share price target 2045

Happiest Minds मुख्य रूप से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवाओं पर केंद्रित है, जो इसे पारंपरिक आईटी सेवा प्रदाताओं से अलग बनाता है।इसके प्रतिस्पर्धी कंपनियों में Infosys, TCS, और Wipro जैसी बड़ी आईटी कंपनियां शामिल हैं, लेकिन डिजिटल सेवाओं में विशेषज्ञता के कारण Happiest Minds ने अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया है।

कंपनी का उद्देश्य भारत में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाना है, विशेषकर डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया पहल का लाभ उठाते हुए। देश के छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों (SMEs) के लिए किफायती डिजिटल समाधान प्रदान करने की योजना है।

Share Price Target For 2045
1st Target Price9250
2nd Target Price9734
3rd Target Price10861

Happiest Minds share price target 2050

Happiest Minds की योजना ग्राहकों को अत्याधुनिक तकनीकी समाधान प्रदान करने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में निवेश बढ़ाने की है। विशेष रूप से क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिनकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

Happiest Minds अपने क्षेत्र में अधिग्रहण और साजेदरी करके अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्यरत है |

Share Price Target For 2050
1st Target Price13543
2nd Target Price15611
3rd Target Price16246

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट में हमने Happiest Minds शेयर के बारे में हमने डिटेल में जानकारी प्राप्त की | आईटी सेक्टर की यह कम्पनी में बहुत ज्यादा संभावनाए है , लेकिन कुछ रिस्क भी जुड़े हुए है |

अगर आप इस शेर में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हो तो यह इन्फोर्मेशन आपको जरुर मददरूप होगी |

अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेर जरुर करे और कोई सुजाव हो तो कोमेंट जरुर करे | जय हिन्द |

यह भी पढ़े – Tata Power Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

यह भी पढ़े – Trident Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top