IOC share price target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Indian Oil Corporation Ltd (IOC) भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने वाली एक प्रमुख महारत्न कंपनी है। इसकी स्थापना 30 जून 1959 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत हुई थी। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने देश में तेल और गैस उद्योग को एक नई दिशा दी है। अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और मजबूत नेटवर्क के कारण IOC न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक प्रतिष्ठित नाम बन चुका है।

IOC-Share-Price-Target-2025-2026-2027-2030-2035-2040-2045-2050

इस लेख में हम IOC share price target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040, 2045, 2050 का विस्तृत विश्लेषण के साथ साथ इस स्टोक का फंडामेंटली विश्लेषण भी करेंगे। यदि आप निवेशक हैं और इंडियन ऑयल के शेयरों में रुचि रखते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

IOC share Price History

IOC Share Price History की बात करे तो 12 डिसेम्बर 2024 को यह स्टोक 141.48 के भाव पर बंद हुआ है | इस स्टोक का 52 वीक Low – 116.90 और 52 वीक High – 196.80 है | अपने ओल टाइम हाई से यह स्टोक अभी 25 % सस्ते दाम पर ट्रेड कर रहा है |

साथ में लेटेस्ट शेर प्राइस और Share Price History आप इस चार्ट में से चेक कर सकते हो |

IOC:NSE Ratings by Stock Target Advisor

IOC Share – Financials And Fundamentals

तो आइए अब हम IOC Share के Financials के ऊपर नजर डालते है –

IOC Share – Financials

YearRevenueProfit
20204,86,537-1,876
20213,67,44921,762
20225,92,41825,727
20238,46,01811,704
20247,80,19543,161
नोट :- सभी आंकड़े करोड़ में है |

IOC शेर के फंडामेंटलस को देखे तो मार्केट केप के हिसाब से यह एक लार्ज केप कम्पनी है | साथ में 8.16 % का शानदार डिविडेंड भी अपने निवेशको को दीया है |

IOC Share – Fundamentals

Market Cap2,02,569 Cr.
CMPAs Per Above Chart
Established Year1959
P/E Ratio(TTM)11.55
ROE9.67 %
EPS(TTM)12.42
P/B Ratio1.11
Industry P/E23.11
Debt to Equity0.90
Dividend Yield8.16 %
Book Value128.68
Face Value10
नोट :- सभी आंकड़े पोस्ट की समय तक के है |

SWOT Analysis Of IOC share

IOC Share का SWOT Analysis से पता चलता है की इस शेर में Strengths और Opportunity बहुत है लेकिन साथ साथ कुछ Weakness और Threats भी है जिसको निवेशको को ध्यान में रखना चाहिए |

Optimized Trendlyne SWOT Widget

IOC Shareholding Pattern

IOC की Shareholding Pattern देखे तो प्रोमोटर्स की होल्डिंग्स स्टेबल है , साथ में Foreign Institutions ,Domestic Institutions और Mutual Funds की भी अच्छी होल्डिंग है , जो बहुत बढ़िया माना जाता है |

Share HoldersMar – 2024Jun – 2024Sep – 2024
Promoters51.50 %51.50 %51.50 %
Retail and Other29.67 %30.56 %30.08 %
Foreign Institutions8.50 %7.79 %7.90 %
Domestic Institutions7.99 %7.77 %7.55 %
Mutual Funds2.34 %2.38 %2.98 %

IOC share price target 2025

IOC भारत में पेट्रोलियम उत्पादों का सबसे बड़ा विक्रेता है। यह कम्पनी पेट्रोलियम उत्पादों के रिफाइनिंग, पाइपलाइन परिवहन और विक्रय से लेकर अनुसंधान एवं विकास, अन्वेषण और उत्पादन, प्राकृतिक गैस और पेट्रोकेमिकल्स का विक्रय का काम करती है |

Share Price Target For 2025
1st Target Price155
2nd Target Price162
3rd Target Price174

IOC share price target 2026

IOC के पास 60,900 से अधिक टच पॉइंट के साथ Petroleum Oil and Lubricants में 42% बाजार हिस्सेदारी है। पूरे भारत में इसकी 11 रिफाइनरियां हैं जिनकी कुल क्षमता 80.80 MMTPA है | साथ में यह कम्पनी 4.4 MMTPA की क्षमता के साथ पेट्रोकेमिकल्स में दूसरा सबसे बड़ा घरेलू खिलाड़ी है |

Share Price Target For 2026
1st Target Price178
2nd Target Price184
3rd Target Price192

IOC share price target 2027

यह कंपनी दुनिया के सबसे बड़े तेल पाइपलाइन नेटवर्क में से एक का संचालन करती है, जो 19,500 किमी से अधिक कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पाद और गैस पाइपलाइनों का प्रबंधन करती है। यह 13% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत के प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है।

Share Price Target For 2027
1st Target Price198
2nd Target Price205
3rd Target Price212

IOC share price target 2030

भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कम्पनी EV सेक्टर में भी काम कर रही है | कंपनी का लक्ष्य अपने ईंधन स्टेशनों पर चार्जिंग पॉइंट और बैटरी-स्वैपिंग सुविधाएं स्थापित करके ईवी गतिशीलता बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

कंपनी का R & D विभाग उभरते क्षेत्रों जैसे नैनोटेक्नोलॉजी, सोलर, बायोएनर्जी, हाइड्रोजन आदि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उर्जा क्षेत्र में भविष्य में आनेवाले बदलाव के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) अपने आपको उपयुक्त करने की तैयारी कर रही है , जो बहुत अच्छी बात है |

Share Price Target For 2030
1st Target Price245
2nd Target Price258
3rd Target Price272

IOC share price target 2035

अपनी बुक वेल्यु के आसपास ट्रेड कर रहे इस शेयर की P/E रेशियो (11.55 %) इंडस्ट्रीस P/E (23.11 %) से काफी कम है | मतलब की यह शेर अभी काफी फेर वेल्यु में मिल रहा है जो आने वाले वक्त में अच्छा रिटर्न दे सकता है |

2035 में IOC Share की प्राइस 325-347-361 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2035
1st Target Price325
2nd Target Price347
3rd Target Price361

IOC share price target 2040

IOC के बहुत सारे प्रोजेक्ट अभी कार्यरत है , जो 2030 पुरे होने की संभावना है | IOC वर्त्तमान समय में 10 KTA हाइड्रोजन प्लांट पर काम कर रहा है। हाइड्रोजन ग्रीन एनर्जी का एक प्रमुख स्त्रोत माना जाता है ।

फरीदाबाद में देश का पहला हाइड्रोजन डिस्पेंसिंग स्टेशन की स्थापना भी हो चूकी है। हाइड्रोजन से एनर्जी का उत्पादन IOC के शेयर के लिए बूस्टर का काम कर सकता है।

Share Price Target For 2040
1st Target Price524
2nd Target Price576
3rd Target Price618

IOC share price target 2045

यह कंपनी शेयर मार्केट में 24 जुलाई 1996 को लिस्ट हुई थी। तब से इस ने अपने अच्छा रिटर्न दीया है , साथ में लगातार बढ़िया सा डिविडेंड भी अपने निवेशको को दीया है | इस शेयर की फेस वेल्यु 10 रु. है , यानी की फ्यूचर में निवेशको को बोनस या स्टोक स्प्लिट का लाभ मिल सकता है |

Share Price Target For 2045
1st Target Price842
2nd Target Price888
3rd Target Price924

IOC share price target 2050

IOC का घरेलु क्षेत्र में मार्केट शेर बहुत ही बढ़िया है , साथ साथ अमेरिका, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, सिंगापुर जैसे देशो में निर्यात भी करती है | 2050 में इस स्टोक की प्राइस – 1230 तक जा सकता है |

Share Price Target For 2050
1st Target Price1086
2nd Target Price1162
3rd Target Price1230

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट में हमने IOC Share  के बारे में हमने डिटेल में जानकारी प्राप्त की | इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) शेयर प्राइस में भविष्य में होने वाले बढ़ोतरी के बारे में जाना साथ में Shareholding Pattern, Financials And Fundamentals और SWOT Analysis के बारे में भी जानकारी प्राप्त की |

अगर आप इस शेर में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हो तो यह इन्फोर्मेशन आपको जरुर मददरूप होगी |

अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेर जरुर करे और कोई सुजाव हो तो कोमेंट जरुर करे | जय हिन्द |

यह भी पढ़े – टाटा का सबसे सस्ता शेयर : जानें क्या इसे खरीदना है लाभकारी?

यह भी पढ़े – Syncom Formulations Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top