Syncom Formulations Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Syncom Formulations(INDIA) Ltd. एक स्मोल कपंनी है , जो फार्मास्युटिकल व्यवसाय से जुडी हुई है। इस पेनी स्टोक पर निवेशक हमेंशा नजर बना के रखते है , तो आज के इस पोस्ट में हम Syncom Formulations share का अच्छे से विश्लेष्ण करेंगे , जिसमे हम Syncom Formulations Share Price History , Financials And Fundamentals, SWOT Analysis के साथ साथ Syncom Formulations Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050 क्या हो सकता है इस बारे में भी चर्चा करेंगे |

Syncom Formulations Share Price History

Syncom Formulations Share Price History की बात करे तो 2 डिसेम्बर 2024 को यह स्टोक 20.73 के भाव पर बंद हुआ है | पिछले 6 महीने में इस फार्मा स्टोक ने 72 % का शानदार रिटर्न दीया है | अगर लॉन्ग टर्म में देखे तो इस स्टोक ने अपने निवेशको को पिछले एक साल में 83 % का शानदार रिटर्न दीया है , और पिछले तीन सालो में 165 % का बहेतरीन मुनाफा दीया है |

Syncom Formulations Share का 52 वीक हाई 27.90 और 52 वीक लो 10.55 है | साथ में लेटेस्ट शेर प्राइस और Share Price History आप इस चार्ट में से चेक कर सकते हो |

SYNCOMF:NSE Ratings by Stock Target Advisor

Syncom Formulations Share – Financials And Fundamentals

Syncom Formulations के Financials काफी शानदार है , लगातार रेवन्यू और प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | आप इस टेबल में चेक कर सकते हो –

Syncom Formulations Share – Financials

YearRevenueProfit
201618710.36
201718810.53
202223219.79
202323920.07
202427725.31
नोट :- सभी आंकड़े करोड़ में है |

तो आइए अब हम Syncom Formulations शेर के फंडामेंटलस को देखते है , जो ठीकठाक दीख रहे है | मार्केट केप के हिसाब से स्मोल केप कम्पनी है , लेकिन इस कम्पनी पर Debt बहुत कम है |

हालांकि इस कम्पनी का शेर अपने Peer की तुलना में हाई P/E पे ट्रेड कर रहा है |

Syncom Formulations Share – Fundamentals

Market Cap1890 Cr.
CMP20.73
Established Year1995
P/E Ratio(TTM)57.46
ROE10.57 %
EPS(TTM)0.35
P/B Ratio6.03
Industry P/E37.36
Debt to Equity0.05
Dividend Yield0.00 %
Book Value3.34
Face Value1
नोट :- सभी आंकड़े पोस्ट की समय तक के है |

SWOT Analysis Of Syncom Formulations Share

Syncom Formulations Share का SWOT Analysis से पता चलता है की इस शेर में Strengths और Opportunity बहुत है लेकिन साथ साथ कुछ Weakness और Threats भी है जिसको निवेशको को ध्यान में रखना चाहिए |

Syncom Formulations Shareholding Pattern

Syncom Formulations स्टोक की Shareholding Pattern देखे तो इस स्टोक में DII और Mutual Funds की कोई भी होल्डिंग नहीं है , और FII की होल्डिंग भी बहुत कम है ,जो अच्छी बात नहीं मानी जाती |

इस स्टोक में सबसे ज्यादा होल्डिंग्स Promoters और रिटेइलर निवेशको की है |

Share HoldersMar – 2024Jun – 2024Sep – 2024
Promoters50.57 %50.57 %50.57 %
Retail and Other49.35 %49.34 %49.33 %
Foreign Institutions0.08 %0.09 %0.10 %

Syncom Formulations Share Price Target 2025

Syncom Formulations(INDIA) Ltd. कंपनी एक जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो भारत के साथ साथ दुनिया भर के 15 से अधिक देशों में काम कर रही है और इसके 400 से अधिक प्रोडक्टस पंजीकृत हैं |

Share Price Target For 2025
1st Target Price22
2nd Target Price25
3rd Target Price28

Syncom Formulations Share Price Target 2026

Syncom Formulations के प्रोडक्टस में सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट यूएसपी 250 मिलीग्राम, सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट यूएसपी 500 मिलीग्राम, सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट यूएसपी 750 मिलीग्राम, इंजेक्शन के लिए सेफाज़ोलिन यूएसपी 1 ग्राम, इंजेक्शन के लिए सेफोटैक्सिम यूएसपी 1 ग्राम, इंजेक्शन के लिए सेफ्ट्रिएक्सोन यूएसपी 500 मिलीग्राम, एल्बेंडाजोल ओरल सस्पेंशन यूएसपी 100 मिलीग्राम, सेटीरिज़िन ओरल शामिल हैं।

Share Price Target For 2026
1st Target Price31
2nd Target Price34
3rd Target Price37

Syncom Formulations Share Price Target 2027

यह कंपनी टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड ओरल्स, लिक्विड शीशियां और एम्पौल इंजेक्शन और सूखी शीशी इंजेक्शन, ड्राई सिरप, मलहम और इनहेलर्स जैसे विभिन्न खुराक रूपों में 500+ फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन प्रोडक्टस का निर्माण और मार्केटिंग करती है।

Share Price Target For 2027
1st Target Price40
2nd Target Price43
3rd Target Price48

Syncom Formulations Share Price Target 2030

Syncom Formulations का शेर प्राइस 2030 में 62-76 तक जा सकता है | Syncom Formulations अपनी उत्पादन क्षमता को बढा रहा है , जिसका फायदा फ्यूचर में निवेशको को मिल सकता है |

Share Price Target For 2030
1st Target Price62
2nd Target Price70
3rd Target Price76

Syncom Formulations Share Price Target 2035

Syncom Formulations के कुल रेवन्यू में से फार्मास्युटिकल औषधि एवं फॉर्मूलेशन – 88%, कमोडिटी का व्यापार – 11%, और संपत्ति का किराया – 1% हिस्सा है |

FY-23 तक, संपत्तियों में निवेश का उचित मूल्य 51 करोड़ था, ये संपत्तियाँ ठाणे मुंबई, गोरेगांव, भिवंडी, अंधेरी (ई) और इंदौर में स्थित हैं।

Share Price Target For 2035
1st Target Price106
2nd Target Price117
3rd Target Price122

Syncom Formulations Share Price Target 2040

Syncom Formulations कम्पनी का Debt 72.49 करोड़ है , जो कम्पनी के मार्केट केप के हिसाब से चिंताजनक नहीं है | 2040 तक इस स्टोक की प्राइस 174-197 तक रहने की संभावना है |

Share Price Target For 2040
1st Target Price174
2nd Target Price183
3rd Target Price197

Syncom Formulations Share Price Target 2045

Syncom Formulations Share की फेस वेल्यु – 1 है , जबकि बुक वेल्यु 3.34 है | स्मोल केप होने के कारण यह कम्पनी अभी डिविडेंड नहीं दे रही है |

Share Price Target For 2045
1st Target Price276
2nd Target Price302
3rd Target Price327

Syncom Formulations Share Price Target 2050

Syncom Formulations ने पिछले कुछ सालो में बहुत ही अच्छे प्रॉफिट को हासील किया है , साथ में अपने निवेशको को भी शानदार रिटर्न बनाके दीया है | इसी तरह भविष्य में 2050 तक यह स्टोक 517-635 तक जा सकता है |

Share Price Target For 2050
1st Target Price517
2nd Target Price582
3rd Target Price635

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट में हमने Syncom Formulations Share  के बारे में हमने डिटेल में जानकारी प्राप्त की | फार्मा सेक्टर में अभी अच्छा माहोल देखने को मिल रहा है , साथ में यह कम्पनी के प्रदर्शन में भी लगतार सुधार देखने को मिल रहा है , लेकिन यह पेनी स्टोक होने के कारण कुछ रिस्क भी जुड़े हुए है |

अगर आप इस शेर में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हो तो यह इन्फोर्मेशन आपको जरुर मददरूप होगी |

अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेर जरुर करे और कोई सुजाव हो तो कोमेंट जरुर करे | जय हिन्द |

यह भी पढ़े – IREDA Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

यह भी पढ़े – Waaree Energies Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top