Tata Power Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Tata Power Company Ltd. टाटा ग्रुप की एक महत्वपूर्ण कम्पनी है , जो पावर सेक्टर से जुडी हुई है | यह कम्पनी भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद ऊर्जा कंपनियों में से एक, न केवल देश की बिजली जरूरतों को पूरा कर रही है बल्कि भविष्य के ग्रीन एनर्जी गोल्स को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवसाय का विस्तार कर रही है।

100 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, यह कंपनी Tata Group का गौरव है और भारत की सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड पावर कंपनी के रूप में पहचानी जाती है। टाटा पावर का शेयर हमेंशा से निवेशको की पसंद बना हुआ है , अगर आप भी Tata Power में निवेश करने के बारे में सोच रहे है और Tata Power Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050 में क्या हो सकता है यह जानना जानते हो तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े |

इस पोस्ट में हम Tata Power शेयर के भविष्य के लक्ष्य, Financials And Fundamentals, SWOT Analysis और शेर होल्डिंग्स पेटर्न का भी विश्लेष्ण करेंगे |

Tata-Power-Share-Price-Target-2025-2026-2027-2030-2035-2040-2045-2050

Tata Power share Price History

Tata Power Share Price History की बात करे तो 27 डिसेम्बर 2024 को यह स्टोक 399.10 के भाव पर बंद हुआ है | इस स्टोक का 52 वीक Low – 319.80 और 52 वीक High – 494.85 है | अपने ओल टाइम हाई से यह स्टोक अभी लगभग 20 % सस्ते दाम पर ट्रेड कर रहा है |

साथ में लेटेस्ट शेर प्राइस और Share Price History आप इस चार्ट में से चेक कर सकते हो |

TATAPOWER:NSE Ratings by Stock Target Advisor

Tata Power Share – Financials And Fundamentals

टाटा पावर कंपनी बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी विशेषज्ञता रखती है।

Tata Power Share – Financials

टाटा पावर के Financials को देखने पर हमें साफ़ दीख रहा है की इस कम्पनी के रेवन्यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है |

YearRevenue
Profit
202029,6991,727
2021 33,143 1,485
2022 43,7362,623
2023 56,5473,810
2024 63,2724,280
नोट :- सभी आंकड़े करोड़ में है |

Tata Power Share – Fundamentals

Tata Power के फंडामेंटल्स भी बहुत बढीया है | मार्केट केप के हिसाब से यह एक लार्ज केप कम्पनी है | Debt to Equity रेशियो थोडा ज्यादा है ,क्युकी कम्पनी ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये यह कर्ज लिया था लेकिन यह कर्ज कम्पनी के लिए चिंताजनक नहीं है |

Market Cap1,27,526 Cr
CMPAs Per Above Chart
Established Year1911
P/E Ratio(TTM)34.05
ROE11.12 %
EPS(TTM)11.72
P/B Ratio3.79
Industry P/E22.29
Debt to Equity1.73
Dividend Yield0.50 %
Book Value105.40
Face Value1
नोट :- सभी आंकड़े पोस्ट की समय तक के है |

SWOT Analysis Of Tata Power share

Tata Power Share का SWOT Analysis से पता चलता है की इस शेर में Strengths और Opportunity बहुत है लेकिन साथ साथ कुछ Weakness और Threats भी है जिसको निवेशको को ध्यान में रखना चाहिए |

Tata Power Shareholding Pattern

टाटा पावर की Shareholding Pattern देखे तो प्रोमोटर्स की होल्डिंग्स स्टेबल है , साथ में Foreign Institutions, Mutual Funds, और Domestic Institutions की भी अच्छी होल्डिंग है |

साथ में रिटेलर निवेशको का भी यह स्टोक फेवरिट रहा है |

Share HoldersMar – 2024Jun – 2024Sep – 2024
Promoters46.86 %46.86 %46.86 %
Retail and Other27.91 %27.82 %27.03 %
Foreign Institutions10.19 %9.51 %9.17 %
Mutual Funds9.45 %7.24 %9.13 %
Domestic Institutions5.59 %8.57 %7.82 %

Tata Power share price target 2025

Tata Power का मुख्यालय मुंबई में है और इसका व्यवसाय भारत सहित सिंगापुर, भूटान, जाम्बिया, जॉर्जिया, मॉरीशस और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों तक फैला है।

कंपनी के पास कुल 14,384 मेगावाट की उत्पादन क्षमता है, जिसमें 32% क्लीन एनर्जी सोर्सेस से आता है। इनमें थर्मल, हाइड्रो, सोलर और विंड एनर्जी शामिल हैं। कंपनी ने 2030 तक अपने उत्पादन में 70% क्लीन एनर्जी की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।

Share Price Target For 2025
1st Target Price417
2nd Target Price431
3rd Target Price454

Tata Power share price target 2026

भारत में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में Tata Power सबसे आगे है। कंपनी ने 442 से अधिक शहरों में 4900+ EV सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।

कंपनी देशभर में EV चार्जिंग के लिए प्रमुख प्लेयर बन चुकी है और अन्य कंपनियों के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप कर रही है। 2025 तक 1 लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य है।

Share Price Target For 2026
1st Target Price478
2nd Target Price495
3rd Target Price517

Tata Power share price target 2027

Tata Power रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) के माध्यम से कंपनी सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स में बड़ी मात्रा में निवेश कर रही है। टाटा पावर में अभी 3.7 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं, और 5.5 गीगावॉट की क्षमता पहले ही ऑपरेशनल हो चुकी है। कंपनी का लक्ष्य भारत में ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन का नेतृत्व करना है।

Share Price Target For 2027
1st Target Price533
2nd Target Price558
3rd Target Price585

Tata Power share price target 2030

Tata Power ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। यह कम्पनी जॉर्जिया, भूटान और जाम्बिया जैसे देशों में पावर प्रोजेक्ट्स से जुडी हुई है और इंडोनेशिया में कोयला खदानों का संचालन करती है |

साथ में यह कम्पनी सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप कर रही है |

Share Price Target For 2030
1st Target Price886
2nd Target Price953
3rd Target Price1016

Tata Power share price target 2035

टाटा पावर का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2030 तक 20,000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक हासिल करना है। इस कम्पनी के सेल्स और प्रॉफिट में लगातार वृद्धि हो रही है, साथ में अब कम्पनी अपने कर्ज को कम करने पर भी फोकस कर रही है |

2030 में इस स्टोक की प्राइस 1682-1760 तक जाने की उम्मीद है |

Share Price Target For 2030
1st Target Price1682
2nd Target Price1726
3rd Target Price1760

Tata Power share price target 2040

इस कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 20 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी हासिल करना है। साथ में कंपनी का 2030 तक 500 गीगावॉट का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, जिसका अर्थ है प्रति वर्ष 45 गीगावॉट क्षमता को बढ़ाना |

टाटा पावर लगातार सोलर रूफटॉप, विंड एनर्जी और पंप्ड हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के निर्माण पर जोर दे रही है |

Share Price Target For 2040
1st Target Price2353
2nd Target Price2470
3rd Target Price2567

Tata Power share price target 2045

भारत सरकार रिन्यूएबल एनर्जी और EV चार्जिंग पर जोर दे रही है। Tata Power इन पॉलिसीज़ और इंसेंटिव्स का पूरा फायदा उठाने के लिए अच्छी पोजीशन में है। टाटा पावर के काफी सारे प्रोजेक्ट अभी कार्यरत है , जो पुरे होने पर सीधा फायदा भविष्य में देखने को मिल सकता है |

2045 तक इस टाटा पावर शेयर की कीमत 3257 – 3780 तक जा सकता है |

Share Price Target For 2045
1st Target Price3257
2nd Target Price3674
3rd Target Price3780

Tata Power share price target 2050

बिजली उत्पादन में यह कम्पनी भारत की तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है , जो उत्पादन प्रकिया धीरे धीरे परम्परागत स्त्रोतों से रिन्यूएबल की तरफ शिफ्ट कर रही है | इस कम्पनी का फ्यूचर बहुत सुनहरा है , इस वजह से 2050 तक टाटा पावर का शेयर 5223 – 6067 तक पहुच सकता है |

Share Price Target For 2050
1st Target Price5223
2nd Target Price5765
3rd Target Price6067

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट में हमने टाटा पावर शेयर के बारे में हमने डिटेल में जानकारी प्राप्त की | पावर सेक्टर में अभी अच्छा माहोल देखने को मिल रहा है , साथ में इस सेक्टर को लेकर भारत सरकार का लक्ष्य भी काफी सकारात्मक है ; जिसका फायदा टाटा पावर को मिलने की संभावनाए बहुत ज्यादा है |

अगर आप इस शेर में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हो तो यह इन्फोर्मेशन आपको जरुर मददरूप होगी |

अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेर जरुर करे और कोई सुजाव हो तो कोमेंट जरुर करे | जय हिन्द |

यह भी पढ़े – Trident Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

यह भी पढ़े – IOC share price target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

यह भी पढ़े – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025: ऐसे स्टॉक्स जो 2025 में कर सकते है धमाका |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top