Trident Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Trident एक टेक्सटाइल से जुडी हुई कम्पनी है जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी | जिसका शेयर हमेशा से निवेशको की पसंद रहा है , पिछले कुछ सालो में शानदार मुनाफा अपने निवेशको को दिया है | अगर आप भी इस मिड केप कम्पनी के शेर में निवेश करने के बारे में सोच रहे है , तो यह पोस्ट आपको हेल्पफुल होगी |

तो आज की इस पोस्ट में हम Trident Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050 को जानेगे साथ में Trident share Price History, Trident Share – Financials And Fundamentals, SWOT Analysis Of Trident share और Trident Shareholding Pattern का भी डीटेइल में एनालिसिस करेंगे |

Trident-Share-Price-Target-2025-2026-2027-2030-2035-2040-2045-2050

Trident share Price History

Trident  Share Price History की बात करे तो 20 डिसेम्बर 2024 को यह स्टोक 34.24 के भाव पर बंद हुआ है | इस स्टोक का 52 वीक Low – 31.06 और 52 वीक High – 52.85 है | अपने ओल टाइम हाई से यह स्टोक अभी 50 % सस्ते दाम पर ट्रेड कर रहा है |

साथ में लेटेस्ट शेर प्राइस और Share Price History आप इस चार्ट में से चेक कर सकते हो |

TRIDENT:NSE Ratings by Stock Target Advisor

Trident Share – Financials And Fundamentals

तो आइए अब हम Trident Share के Financials के ऊपर नजर डालते है –

Trident Share – Financials

YearRevenueProfit
20204,748340
20214,547304
20227,020834
20236,357442
20246,867350
नोट :- सभी आंकड़े करोड़ में है |

Trident Share – Fundamentals

Trident शेर के फंडामेंटलस को देखे तो मार्केट केप के हिसाब से यह एक मिड केप कम्पनी है | P/E रेशियो थोडा सा ज्यादा है और फेस वेल्यु रु .1 है | साथ में यह कम्पनी अपने निवेशको को थोडा सा डिविडेंड भी देती है |

Market Cap17,449 Cr.
CMPAs Per Above Chart
Established Year1990
P/E Ratio(TTM)54.35
ROE7.52 %
EPS(TTM)0.63
P/B Ratio4.07
Industry P/E31.80
Debt to Equity0.38
Dividend Yield1.05 %
Book Value8.41
Face Value1

SWOT Analysis Of Trident share

Trident Share का SWOT Analysis से पता चलता है की इस शेर में Strengths और Opportunity बहुत है लेकिन साथ साथ कुछ Weakness और Threats भी है जिसको निवेशको को ध्यान में रखना चाहिए |

Trident Shareholding Pattern

Trident की Shareholding Pattern देखे तो प्रोमोटर्स की होल्डिंग्स स्टेबल है , साथ में Foreign Institutions और Retail निवेशको की भी अच्छी होल्डिंग है | लेकिन इस स्टोक में Mutual Funds की होल्डिंग्स बहुत ही कम है , लेकिन इसमें धीरे धीरे बढ़ोतरी दीख रही है |

Share HoldersMar – 2024Jun – 2024Sep – 2024
Promoters73.19 %73.19 %73.19 %
Retail and Other24.11 %24.12 %24.01 %
Foreign Institutions2.66 %2.63 %2.73 %
Mutual Funds0.05 %0.06 %0.07 %

Trident share price target 2025

Trident मुख्यरूप से टेक्सटाइल के क्षेत्र में कार्य करती है , लेकिन साथ में यह कम्पनी पेपर, केमिकल और पावर सेक्टर में भी धीरे धीरे अपनी क्षमता बढा रही है | यह कम्पनी टेरी टॉवेल्स के अन्दर पूरी दुनिया में सबसे बड़ी उत्पादक कम्पनी है | इसके साथ ही Wheat Straw Based पेपर बनने के मामले में भी ये कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है |

Share Price Target For 2025
1st Target Price36
2nd Target Price41
3rd Target Price43

Trident share price target 2026

इसके पेपर सेगमेंट में भारत में प्रमुख सूचीबद्ध कम्पनियों के बीच सबसे अधिक ऑपरेटिंग मार्जिन Trident का है | साथ में यह कम्पनी घरेलू कपड़ा उत्पादों के लिए भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक भी है। कंपनी भारत के उत्तरी क्षेत्रों में औद्योगिक और बैटरी-ग्रेड सल्फ्यूरिक एसिड की प्रमुख निर्माता है।

2026 में Trident शेयर का प्राइस 47-52-54 तक जा सकता है |

Share Price Target For 2026
1st Target Price47
2nd Target Price52
3rd Target Price54

Trident share price target 2027

Trident 2000-2100 करोड़ खर्च करके अपनी उत्पादन क्षमता को बढाने के लिए योजना कार्यरत है , जिससे कम्पनी कताई, तौलिया, कागज और रासायनिक केमिकल का उत्पादन की बढ़ाना चाहती है | भविष्य में इस उत्पादन क्षमता बढ़ने से कम्पनी का रेवन्यू और प्रॉफिट भी बढेगा जिसका सीधा फायदा निवेशको को मिलेगा |

इस वजह से 2027 में इस शेयर की प्राइस 58-63-67 तक जाने की उम्मीद है |

Share Price Target For 2027
1st Target Price58
2nd Target Price63
3rd Target Price67

Trident share price target 2030

Trident के रेवन्यू की बात करे तो कुल रेवन्यू का 38 % इंडिया से , 39 % USA से और 23 % बाकी दुसरे देशो से आता है | कम्पनी का नेटवर्क दुनिया के 90 से ज्यादा देशो में है और इसके प्रमुख ग्राहकों में अमेज़ॅन, डीमार्ट, फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट, आइकिया, टारगेट, रिलायंस रिटेल, कॉस्टको, राल्फ लॉरेन आदि शामिल हैं।

2030 तक इस Trident शेयर की प्राइस 81-87-92 तक पहुच सकती है |

Share Price Target For 2030
1st Target Price81
2nd Target Price87
3rd Target Price92

Trident share price target 2035

इस कम्पनी का ज्यादातर रेवन्यू निर्यात से आता है और पिछले कुछ समय से फोरेन कंट्रीस में मंदी के कारण इस कम्पनी का रेवन्यू कम हुआ है | इस कारण कम्पनी घरेलु बाजार में अपना हिस्सा बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है | साथ में भविष्य में फोरेन कंट्रीस में तेजी का माहोल बनते ही सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है |

Share Price Target For 2035
1st Target Price145
2nd Target Price157
3rd Target Price162

Trident share price target 2040

इस स्टोक का ओल टाइम हाई 63.20 है , जो इसने 2022 बनाया था | अपने ओल टाइम हाई से अभी आधे दाम पर यह स्टोक ट्रेड कर रहा है | बांग्लादेश में अभी जो माहोल बना है इसका भी लाभ इस कम्पनी को होगा |

2040 में इस शेयर की प्राइस 224-247-263 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2040
1st Target Price224
2nd Target Price247
3rd Target Price263

Trident share price target 2045

इस कम्पनी ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना के लिए कर्ज लिया है , फिर भी यह कर्ज इतना ज्यादा नहीं है | 2045 में इस स्टोक की प्राइस 385-432-515 तक जा सकती है |

Share Price Target For 2045
1st Target Price385
2nd Target Price432
3rd Target Price515

Trident share price target 2050

Trident Limited के पास भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है , कम्पनी इन प्लांट्स में खपत होने वाले पावर को खुद ही जनरेट करती है | इस तरीके से कपंनी अपने खर्चो को सिमित करके मुनाफा बढ़ाने पर फोकस कर रही है |

Trident share की प्राइस 2050 तक 876-918-985 तक पहुच सकता है |

Share Price Target For 2050
1st Target Price876
2nd Target Price918
3rd Target Price985

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट में हमने Trident Share  के बारे में हमने डिटेल में जानकारी प्राप्त की | टेक्सटाइल सेक्टर में अभी अच्छा माहोल देखने को मिल रहा है , साथ में यह कम्पनी के प्रदर्शन में भी लगतार सुधार देखने को मिल रहा है , लेकिन इस स्टोक में कुछ रिस्क भी जुड़े हुए है |

अगर आप इस शेर में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हो तो यह इन्फोर्मेशन आपको जरुर मददरूप होगी |

अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेर जरुर करे और कोई सुजाव हो तो कोमेंट जरुर करे | जय हिन्द |

यह भी पढ़े – Syncom Formulations Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

यह भी पढ़े – IOC share price target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top