Upcoming IPOs With Shareholders Quota In 2025

आजकल जल्दी और शानदार रिटर्न के लिए हर निवेशक IPO में अप्लाय करना पसंद करता है, लेकिन IPO में अप्लाय करने वाले हर रीटेल निवेशक की यह फ़रियाद होती है की ज्यादातर आईपीओ में अलोटमेंट नहीं मिलता | इस समस्या से निपटने के लिए लोग अलग अलग तरीके अपनाते है , जिसमे से एक के बारे में हम आज बात करेंगे जो है – Shareholders Quota |

तो आज की इस पोस्ट में हम IPO में Shareholders Quota क्या होता है ? Shareholders Quota केटेगरी से निवेश करने का फायदा और Upcoming IPOs With Shareholders Quota In 2025 के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे |

Upcoming-IPOs-With-Shareholders-Quota-In-2025

IPO में Shareholders Quota क्या होता है ?

कंपनिया अलग अलग उदेश्यों के लिए पैसे जुटाने के लिए IPO लाती है | ज्यादातर IPO में में विभिन्न प्रकार के कोटा होते हैं, जो विभिन्न निवेशक वर्गों के लिए आरक्षित होते हैं। जिसमे रिटेल इन्वेस्टर कोटा (RII), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) जैसे कोटा सामान्यत: है | इसके अलावा कुछ कुछ कंपनिया Shareholders Quota भी रखती है |

जब भी एक लिस्टेड कंपनी अपनी सहायक कंपनी का आईपीओ लाती है तब अपने शेरहोल्डर्स के लिए इस IPO में कुछ हिस्सा रिजर्व रखती है , इसी रिजर्व हिस्से को Shareholders Quota कहा जाता है | यह हिस्सा 5 से 15 प्रतिशत के बीच हो सकता है | जैसे की अभी कुछ समय पहले NTPC ने अपनी सहायक कंपनी NTPC GREEN का IPO लाया था, जिसमे 10 % Shareholders Quota रखा गया था |

इस केटेगरी से आईपीओ में अप्लाय करने के लिए आपके पास कंपनी के द्वारा तय की गई कटऑफ डेट तक एक शेयर होना जरुरी है | इससे रीटेल निवेशको को आईपीओ में अलोटमेंट के चान्स बढ़ जाते है |

Shareholders Quota केटेगरी से निवेश करने का फायदा

शेरहोल्डर्स क्वोटा केटेगरी से IPO में अप्लाय करने के कई फायदे होते है |

1) अलोटमेंट की बेहतर संभावना

जब भी कोई अच्छा IPO आता है तो कई गुना ओवर सबस्क्राइब हो जाता है, जिस वजह से रिटेल निवेशको को अलोटमेंट नहीं मिलता | लेकिन आप Shareholders Quota से अप्लाय करते हो तो आपको अलोटमेंट मिलने की संभावना कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है |

2) कम निवेश पर अधिक लाभ

आपके पास सिर्फ पेरेन्ट कंपनी का एक शेयर होने से आप Shareholders Quota से अप्लाय कर सकते है और शानदार लिस्टिंग गेईन का लाभ प्राप्त कर सकते हो |

3) एक से ज्यादा केटेगरी से आवेदन का फायदा

अगर आप Shareholders Quota से अप्लाय करने के लिए एलिजिबल हो तो आप एक से ज्यादा केटेगरी से IPO में आवेदन करके अपने अलोटमेंट के चान्स को बढ़ा सकते हो | आप रीटेल और शेरहोल्डर्स कोटा दोनों केटेगरी में से आवेदन कर सकते हो |

Upcoming IPOs With Shareholders Quota In 2025

2024 में काफी सारे Shareholders Quota वाले IPO आए थे और 2025 में भी कुछ IPO Shareholders Quota के साथ आ सकते है, जिसकी लिस्ट निचे दी गई है | Upcoming IPOs With Shareholders Quota In 2025 की यह जो लिस्ट है वो संभवित है , जिसको ध्यान में रखे |

Upcoming IPO NameListed Parent Company
Belstar MicrofinanceMuthoot Finance
Asirvad Micro FinanceManappuram Finance
Aegis Vopak TerminalsAegis Logistics
Ather EnergyHero MotoCorp
Hero FinCorpHero MotoCorp
EAAA India AlternativesEdelweiss Financial Services
HDB FinancialHDFC Bank
Reliance RetailReliance Industries
Tata Passenger Electric MobilityTata Motors
SJVN Green EnergySJVN
Bharat Coking Coal Limited (BCCL)Coal India
HDFC CredilaHDFC Bank
ONGC GreenONGC
Jeevansathi.comInfo Edge
Kotak AMCKotak Mahindra Bank
SBI Mutual FundSBI
Greaves Electric MobilityGreaves Cotton
Brigade Hotel VenturesBrigade Enterprises
Dr. Agarwal’s Health CareDr Agarwals Eye Hospital
Canara HSBC Life InsuranceCanara Bank
Bajaj EnergyBajaj Hindusthan Sugar
HDFC ErgoHDFC Bank
Reliance JioReliance Industries
Canara Robeco AMCCanara Bank
LIC Mutual FundLIC
PNB MetLife InsurancePunjab National Bank
Reliance General InsuranceReliance Capital
Axis AMCAxis Bank
Central Mine Planning And Design Institute (CMPDI)Coal India
NHPC RenewableNHPC
ICICI AMCICICI Bank

Conclusion

तो आज की इस पोस्ट में हमने Upcoming IPOs With Shareholders Quota In 2025 के बारे जानकारी प्राप्त की | शेयरहोल्डर्स कोटा मौजूदा निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है, जिससे वे आईपीओ में प्राथमिकता के साथ निवेश कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना आवश्यक है कि यहाँ जो लिस्ट दी गई है वो संभावित है, एसा हो सकता है की इसमें से कोई कम्पनी अपना IPO 2025 में ना लाए और बाद में लाए या फिर कोई कंपनि इस कोटे की पेशकश न करे |

तो इन सारी बातो को जरुर ध्यान में रखे | अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेर जरुर करे और कोई सुजाव हो तो कोमेंट जरुर करे | जय हिन्द |

यह भी पढ़े – NMDC Share Price Target 2025,2026,2027,2030,2035,2040,2045,2050

यह भी पढ़े – Best Stocks Under 100 Rs For Long Term

यह भी पढ़े – Best Infra Stocks In India: जानिए कौनसे स्टॉक्स देंगे बड़ा मुनाफा

FAQ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top